देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। छत्तीसगढ चालक संघ के निर्देश पर देवभोग के ब्लाक स्तरीय चालक संघ ने आज चालक दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्लाक के सौ से अधिक चालक सदस्यों ने जगन्नाथ मंदिर में संघ एकता अखण्डता के लिये देवभोग के आराध्य भगवान जगन्नाथ की पूजा की। वहीं मंदिर परिसर से रैली के रूप मेंनगर भ्रमण कर मण्डी पहुँचकर बैठक का आयोजन किया।
चालक दिवस मना रहे सदस्यों के बीच भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माँझी भी विशाल शोभा यात्रा में ड्राइवर एकता जिन्दावाद के नारे के साथ रैली में शामिल हुए। आज रैली के पश्चात हुई बैठक में चालकसंघ ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये।अब कोई भी चालक वाहन चलाते समय नशापान नहीं करेंगे तथा ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।
बैठक के पूर्व चालकों ने केक काटकर अपने दिवस को मनाया। वही दिव्यांग चालक टंकधर मरकाम का साफा भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष छत्रधर यादव,उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा सचिव अरूण दोरा,कोषाध्यक्ष जरासंघ नागेश,सहसचिव तुलाराम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नीरन नायक जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव सहित ब्लाक के सभी चालक उपस्थित थे।