देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग-बाबा उदयनाथ के कदलीमुडा आश्रम में आज भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माँझी ने बाबा और उनके अनुयायीयो के साथ पीएम की मन की बात सुनी।इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता पेकू राम नायक, मंडल महामंत्री चरण बिसी,गौरी माँझी सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुये।प्रदेश भाजपा नेता भागीरथी माँझी इन दिनों क्षेत्र दौरे पर है और कार्यकर्ता से मुलाकात कर पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे।क्षेत्र दौरे से लौट रहे माँझी कदलीमुडा पहुँचे जहाँ बाबा उदयनाथ से मुलाकात कर पीएम के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिये।
आदिवासी नेता का छात्रावास निरीक्षण
सप्ताहभर पहले जब भाजपा नेता माँझी तौरेंगा पहुँचे थे तो तो ग्रामीणो के शिकायत पर आदिवासी बालक छात्रावास पहुँचे वहाँ की अव्यवस्था देख अधिकारी से बात कर व्यवस्था सुधारने की बात की। तौरेंगा आदिवासी छात्रावास की हालत ऐसी है कि वहाँ छत टूटकर गिर रहे है ना बीजली ना पंखा खाना भी एक टाल में बन रहा है।आदिवासी बालक को केवल पानी वाला दाल और भात दिया जा रहा है।अव्यवस्था देख प्रशासन पर भ्रष्टाचार के सवाल खडे किये है।