शक्ति केंद्र 5 धौराकोट में लाभार्थी योजना सम्मेलन का आयोजन

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आज भाजपा मंडल देवभोग के धौराकोट शक्ति केंद्र 05 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण कारी योजना से लाभान्वित लाभार्थीयो का सम्मेलन किया गया,जिसमें सभी लाभार्थियों को गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया गया,

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता बोधन नायक शक्ति केंद्र प्रभारी देवभोग मंडल प्रभारी ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार देश के गरीबों, किसानों, युवाओं व महिलाओं व सभी वर्ग के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका फायदा सीधा हितग्राही को मिल रहा है। इसमें किसी भी प्रकार के बिचौलिया नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के लिए पक्का मकान का सपना प्रधानमंत्री पूरा कर रहे है।महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस सहित कई योजनाएं संचालित है। साथ ही स्वच्छता,शौचायल,शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए भी योजनाएं बनाकर ग्रामीणों को लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि,खाद,बीमा योजना,आयुष्मान कार्ड से लाभ पहुंचाया जा रहा है,

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे धौराकोट शक्ति केंद्र 5 बोधन नायक शक्ति केंद्र प्रभारी देवभोग मंडल प्रभारी,चरण सिंह बीसी शक्ति केंद्र सह प्रभारी युवा मोर्चा महामंत्री,अभिमन्यु पूर्व मंडल अध्यक्ष देवभोग,चंद्रिका पटेल भूथ प्रभारी,ताको राम सरपंच भूथ अध्यक्ष सदा राम मरकाम डूमरपिटा अध्यक्ष,रामकुमार गाड़ाघाट बूथ अध्यक्ष,कांति बाई धौराकोट अध्यक्ष,अर्जुन सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ता,मनीराम यादव पूर्व सरपंच,लुद्राश साहू मंडल अध्यक्ष देवभोग शक्ति केंद्र धौराकोट में लाभार्थी योजना के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Exit mobile version