कांकेर @ धनंजय चंद। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है आम जनता। मामला कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र का है, जहां खराब सर्वर की वजह से गरीबों को चावल नहीं मिल पा रहा है। जिसकी खामियाजा आम गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि जिनके घर में चावल नहीं है वे कहा जाए, कहां से चावल खरीदे, ये एक चिंता का विषय बना हुआ है।
उचित मूल्य की दुकानों में सर्वर खराब होने के कारण राशन लेने लोगों को घंटों तक दुकान के बाहर लाइन लगानी पड़ रही है। दुकानों में चावल वितरण के लिए दिए गए ई-पीओएस मशीन का लगातार सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी आ रही है। खराब सर्व के कारण हितग्राहियों को दुकान के बारह लंबे समय तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है। राशन के लिए हितग्राही के दोबारा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जिसके कारण 10 से 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है
राशन लेने नगर के वार्डों में रहने वाले लोग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जा रहे हैं, लेकिन मशीन में बार-बार सर्वर व अन्य परेशानी आने के कारण उन्हें समय पर राशन नहीं मिला रहा है। दो बार अंगूठा लगाने के बाद सर्वर डाउन होने की वजह से डाटा वेरिफाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को चावल नहीं मिल पा रहा है। पिछले 3 हफ्ते से लगातार वेबसाइट में सर्व की समस्या आ रही है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पुराने टेबलेट के बदले अब नई ई-पीओएस से राशन दिया जाना है। इस मशीन में सर्वर डाउन होने से देरी में राशन मिल रहा है। राशन दुकानों के सामने प्रतिदिन घंटों इंतजार करने के बाद भी चावल नहीं मिल पर रहा। ई-पीओएस मशीन में बुजुर्गों के अंगूठे का निशान नहीं मिलने के कारण होने वे चावल लेने से वंचित हो जाते हैं।