दीपावाली के छुट्टी से पहले डीएवी मूंगझर स्कूल के बच्चो को परम्परा से अवगत कराने संस्थान किए विविध आयोजन
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
देवभोग। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर दीपावली पर्व के अवकाश के पूर्व इस पर्व से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन कर स्कूली बच्चों को इस पर्व की महत्ता और परम्परा को करीब से समझाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या सुमिता सिंह ने एवं शिक्षक शिक्षिकाएं ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया।
पर्व क्यों मनाया जाता है इसे बताने छात्र छात्राएं के अभिनय के माध्यम से वनवास काल की वापसी का जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई।मंच पर कलाकार आते ही अयोध्या वापसी के समय किए स्वागत और जयकारे का दृश्य दिखाया गया।
तत्पश्चात बच्चों ने गौरी गौरा गीत,सुआ,कर्मा जैसे नृत्य की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ में पर्व की परम्परा की झलक दिखाई। नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया l
रंगोली और दिए से सजाए स्कूल :
सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् रंगोली और दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता रखा गया जिसमें बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई और दियो को विभिन्न रंगों से रंग कर सजाया l कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षिका योगिता संस्था के सभी स्टाफ की भूमिका अहम थी।