कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के गोविंदपुर मार्ग पार्क के पास आज फिर एक बार दिनदहाड़े भालू दिखा है। भालू रोड पार करते नजर आया है। भालू को देखकर आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया।
बता दें कि कांकेर शहर में आए दिन दिनदहाड़े भालू नजर आ रहा है। भालू भोजन, पानी की तलाश में शहर की तरफ आ रहे हैं। पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है।