VIRAL NEWS
Breaking : कांकेर शहर में फिर एक बार दिखा दिनदहाड़े भालू
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर शहर में फिर एक बार दिन दहाड़े भालू नजर आया है। भालू सड़क पार करते भालू दिखा है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है। आए दिन कांकेर शहर में भालू दिखाई दे रहा है। इससे आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल है।