हमर प्रदेश/राजनीति
कांकेर शहर में दिनदहाड़े दिख रहा भालू
कांकेर @ धनंजय चंद। शहर के आरईएस कालोनी में भालू के निकलने से लोगों में दहशत ह। पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है। कांकेर शहर के अलग अलग वार्डों में रोजाना भालू निकल रहा है। आज शहर के आरईएस कॉलोनी में दिनदहाड़े एक भालू दिखा। भालू दिखने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक आरईएस कॉलोनी में भालू मंडराते रहा,जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा वहां से भालू को खदेड़ा गया।