देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। बरकानी से देवभोग के बीच घूमरगुडा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हाे गई। घुमरगुडा निवासी ने पुलिस को दी जानकारी तो पुलिस विभाग ने आनंद फानंद में घुमरगुड़ा पहुंची और पहुंच कर जानकारी लेने पर पता चला कि ये तीनों देवभोग से बाइक में तीन लोग सवार हो कर बरकानी जा रहे थे। बाइक में घनशाम यादव,दिकचंद यादव,बसंत यादव अपनी बाइक पर सवार होकर देवभोग से बरकानी आ रहा था,इस बीच इनकी दुर्घटना घुमरगुड़ा के पुलिया के टर्निग में हो गया था,जिसमे एक की मृत्यु हो गया और दो लोग घायल पाया गया। थाना उप निरीक्षक डांडेकर ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।