वारसी शॉ मिल में प्रतिबंधित औषधीय लकड़ी बरामद, वन विभाग की टीम ने किया सील
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। जिला मुख्यालय में संचालित वारसी शॉ मिल में प्रतिबंधित औषधीय लकड़ी की बरामदगी के बाद वन विभाग की टीम ने दिनभर चली जांच के बाद सील कर दिया। वही राजस्व विभाग ने भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चिखली स्थित खेत से वारसी शॉ मिल के द्वारा 11 सरई पेड़ के साथ औषधीय गुण वाले 2 अर्जुन (कहुआ) पेड़ की कटाई और परिवहन करने की शिकायत मिली थी। मौके पर राजस्व विभाग के द्वारा की गई जांच में सही पाया गया। जिसके बाद नसीम वारसी शॉ मिल में जाँच के लिए रेंजर के साथ टीम को भेजा गया था। शुरुआती जांच में मौके से टीम को 5 नग गोला और 1 नग स्लीपर कुल 1 घन मीटर से अधिक की लकड़ी बरामद हुई है। जिसके बाद मिल को सील करने की कार्यवाही की गई। वही इस पूरे मामले को लेकर राजस्व विभाग ने जांच के बाद जुर्माना कार्यवाही की बात कही है।