कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने किया प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने 01 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक आयोजित वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार करने हेतु समस्त विकासखण्डों में प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में जाकर वजन त्यौहार के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वजन त्यौहार जिले में शासन के द्वारा दिये गये निर्देश व मानकों का पालन करने, नारा लेखन, कलस्टर निर्माण, वजन से छुटे हुए बच्चों के घर-घर जाकर वजन लेने प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामों में मुनादी कराने, आमंत्रण पत्र समय से वितरण करने एवं अन्य सभी बातों का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जावेगा। सभी ग्राम पंचायतों/नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। वजन त्यौहार में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष तक सभी बच्चों का वजन किया जावेगा। इस आयोजन को मुख्य उद्देेश्य व्यापक रूप से आंगनबाड़ी में दर्ज 0 से 6 वर्ष तक सभी बच्चों का पोषण स्तर ज्ञात किया जाना है। उम्र के अनुसार बच्चों का वजन इलेक्ट्रॉनिक व साल्टर वजन मशीन व ऊँचाई एवं लम्बाई मापने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्टेडियोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर से किया जावेगा। तद्पश्चात बच्चों का वजन लेने उपरान्त डाटा एण्ट्री पोषण ट्रेकर के माध्यम से उक्त दिवसों के दौरान संबंधित पर्यवेक्षक व बाल विकास परियोजना अधिकारी के निगरानी में किया जावेगा