हमर प्रदेश/राजनीति

लंबित अपराधों की समीक्षा हेतु बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, पुलिसिंग में कसावट लाने दिए कड़े निर्देश

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा आज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की लंबित अपराध/मर्ग/गुम इंसान/शिकायत की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कहा गया कि हम सभी का प्रमुख दायित्व है कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो, जिसके लिए हम सब की सहभागिता, सतर्कता एवं सक्रियता एवम् असमाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर इस निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने, बार्डर नाकों पर चेकिंग करने, नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना तैयार की गई। मध्य प्रदेश, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्य से लगे सभी सीमाओं के चेक पोस्टो पर चेकिंग करने, अवांछित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने तथा किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना, इनपुट प्राप्त होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर कठोर कार्यवाही किये जाने पर भी चर्चा की गई। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थाे, अवैध कैश, आदि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारी को दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थायी वारंटियो,फरार/ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु कार्य योजना तैयार की गई।लाईसेंसी आर्म्स धारको की सूची प्राप्त कर थानो में दर्ज लाइसेंसी से मिलान करना एवं सत्यापन उपरांत सत् प्रतिशत आर्म्स जमा कराया जाने के संबंध में चर्चा किया गया। ऐसे आदतन अपराधी जिनके विरूद्ध विगत विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर/रा.सु.का. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है उन बदमाशो को चेक करना एवं उनकी गतिविधियॉ पर सतत कडी निगाह रखने के संबंध में निर्देश दिया गया। बॉर्डर नाकों से अवैध नशीली सिरप (कोरेक्स)/ गांजा/ हिरोईन/अवैध शराब एवम् अन्य मादक पदार्थाे की तस्करी में संलिप्त स्रोतों/ अपराधियों के विरूद्ध सतत निगाह रखने एवम् कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।अवैधानिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थ/अवैध शराब/कैश/ निर्वाचन में मतदाताओ को प्रलोभन हेतु देने वाली सामाग्री तथा किमती वास्तुवों आवागमन की सूचना हेतु मुखबिर लगाने तथा ऐसे गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र से लगे समस्त संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की सूची बनाकर उन मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने तथा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रो में विवादित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने व चुनाव पभावित करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं ऐसे व्यक्त्यिों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये अधिक से अधिक बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को बीट प्रणाली के तहत बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जागरूकता संबंधी मैसेज रोजाना लगातार भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप में अगर किसी ग्रामीणजन द्वारा कोई शिकायत किया जाता है तो उस पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें। एसडीओपी अपने अपने अनुभाग अंतर्गत ग्रुप पर नजर रखें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने हेतु थाना चौकी प्रभारी एवं विवेचन बीट प्रभारी को निर्देशित करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटीओं की थाना चौकी वार समीक्षा की गई समीक्षा उपरांत थाना चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटीओं की तामिली धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्थाई वारंटी तामिली करने पर कैश रीवार्ड देने हेतु भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है जिसके प्रथम पार्ट में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत काफी संख्या में स्थाई वारंटीओं की तामिली की गई है अभी वर्तमान में ऑपरेशन ईगल टू स्थाई वारंटीओं की तामिली हेतु चलाया जा रहा है, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में स्थाई वारंटीओं की तामिली करना है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पुराने लंबित अपराधों तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आम जनता के प्रति प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करें पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जिसके प्रति प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है थाना चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना चौकी प्रभारियों को गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की पेट्रोलिंग नाइट गस्त, एटीएम बैंक आदि की नियमित चेकिंग करने तथा सेंसिटिव एरिया में सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी, एसडीओपी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर उनके साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायत आवेदन पर वैधानिक, उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं उनके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, थाना/चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर दंडित करने हेतु कहा गया।

सायबर से संबंधित मामलों में सतकर्ता बरतने तथा आमजन तथा थाना/चौकी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रखने एवं गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों में तत्काल टीम गठित कर पतासाजी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।

यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने,हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वर्तमान में त्योहारों का सीजन है, स्कूल कॉलेज में बच्चों के स्कूल जाने एवं स्कूल से वापस आते समय पेट्रोलिंग अवश्य करें छेड़छाड़ की घटनाएं किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पेट्रोलिंग गाड़ियों में हूटर/ सायरन आदि अनिवार्य रूप से लगा हो ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ रहे पुलिस घूम रही है यह आमजन को पता चलना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा, नशीली शिरफ, जुआ सट्टा, ओवर लोडिंग आदि के विरुद्ध प्रभावी करवाही करने सख्त निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र धार्मिक स्थलों, हाट बाजार, स्कूल कॉलेजों में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना चौकी प्रभारियों को शाम के बाद गश्त पर निकलने तथा पेट्रोलिंग नियमित करने, बैंक एटीएम रोजाना चेक करने, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने तथा वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्ज अपराधों की एंट्री सीसीटीएनएस पोर्टल पर समयावधि के भीतर करें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीएनएस के सभी कालम में समय पर एंट्री करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया जिन थानों में एंट्री समय पर करना नही पाया गया उन थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिवस के भीतर सीसीटीएनएस के प्रकरणों को अद्यतन करने को आदेश दिए। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश सिंह ठाकुर, नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी रामानुजगंज, एवम् जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी एवम् कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button