हमर प्रदेश/राजनीति
Balrampur : पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले में पिछले 24घंटो से तेज बारिश शुरु है, जिससे नदी नालों में एक बार फिर पानी भरना शुरू हो गया हैl जानकारों के अनुसार मानसून वापसी के इस दौर में जहां धान के फसल को बारिश से फायदा पहुंचने का अनुमान लगा रहे थे वहीं आपको बता दें कि ज्यादा बारिश से अब धान में लगने वाले फूल झड़ जाने का आशंका बन गया है, साथ ही मक्का, तिल, सवा उगाने वाले किसान को नुकसान होने की संभावना है l