बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले के कुसमी के थानपारा में हुई करीब 15 लाख से अधिक की चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने ताला बंद सूने मकान से सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी समेत करीब 15 लाख से अधिक की चोरी कर फरार हो गए थे। आरोपियों की धरपकड़ हेतु एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में चोरी करने के तरीके एवं पूर्व में चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने की निशानदेही पर दिन-रात मेहनत कर कुसमी पुलिस द्वारा 72 घंटे के भीतर 15 लाख से अधिक की चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा गया।
पकड़े गए आरोपी में 2 महिला, 4 पुरुष एवं 1 अपचारी बालक सहित 7 आरोपी किए गए गिरफ्तार किए गए, जो सभी जिला बलरामपुर के ही निवासी हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380,411,34 के तहत कार्यवाही की है।