हमर प्रदेश/राजनीति
Balrampur : बड़ी संख्या में लोग हुये आम आदमी पार्टी में शामिल
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रही है। सभी पार्टियां अपने दम खम दिखाने में जुट गई है. इसी क्रम में बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पीपरपान के चौराखाड में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नीलम दीदी के समक्ष लोगों ने आप के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा, जिसमे मुख्य रूप से कृष्णा यादव, विश्वनाथ यादव, नवनीत कुमार, मनोज यादव, उमाशंकर यादव, रामदेव कोरवा, हरिप्रसाद कोरवा, शुरेश निगम, भूलनी पण्डो, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुये। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नीलम दीदी, अमलाई नायक, जमुना पोर्ते, राजेंद्र यादव, देवधारी राम सहित अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे l