रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर जिस प्रकार से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक हैं और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यह हालत समाजिक लोगों द्वारा किया गया है मैं उनसे शांति की अपील करता हूं, साथ ही साथ प्रदेश में हो रही इस घटना पर जो बयान बाजी उससे भी बचने की सलाह देता हूं।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का काम आरोप लगाना लेकिन सिद्ध नहीं कर पाते है, यह हिंसा क्यों हुई है इस पर जांच का कमेटी बनाई गई है, त्वरित प्रकार से निर्णय लिया जा रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।