पीडीएस के खाद्य भंडारण में विगत 3 माह से बलौदाबाजार भाटापारा जिला है अव्वल
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार भाटापारा जिला पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित अक्टूबर माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान भंडारण में प्रथम स्थान हासिल किया है। विगत 3 माह से जिला खाद्य भंडारण में अव्वल रहा है जिससे क्षेत्र के सभी राशन दुकानों में सही समय में राशन सामग्री उपलब्ध हो रही है इससे निर्धारित समय दिवस में ही आमजनों को बड़ी आसानी से राशन मिल जा रहा है। गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम के समन्वय से उक्त कार्य को समय पूर्व कर लिया जाता है।
कलेक्टर सोनी द्वारा इसका सतत मॉनिटरिंग की जाती है। जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने बताया की पीडीएस के भंडारण लिए सभी फूड इंस्पेक्टर को समय सीमा में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को पूर्ण कराया जाता है। इसके साथ ही वितरण की निगरानी रखी जाती है ताकि आमजनों को बड़ी आसानी से राशन मिल सके। खाद्य को परिवहन आसानी से हो सके इसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक नितिन दीवान के द्वारा भी गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जाती है।