छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाहमर प्रदेश/राजनीति
बलौदा पुलिस ने जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा. जांजगीर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया .
मुखबीर की सूचना पर थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम पहरिया में कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर आरोपीयान (01) सहेश राम चैहान उम्र 34 वर्ष ग्राम पहरिया (02) लखनलाल माथुर उम्र 34 वर्ष ग्राम पहरिया (03) भुनेश्वर कुमार बरेठ उम्र 24 वर्ष ग्राम पहरिया (04) सुनील पटेल उम्र 26 वर्ष ग्राम पहरिया (05) निलेश केवंट उम्र 26 वर्ष ग्राम परसदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से 7580/ रूपये नगदी, 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।