कांकेर @ धनंजय चंद। खुशियां किसी बंधन की मोहताज नहीं होतीं, खुशियों पर सबका समान अधिकार होता है. इस बात को सार्थक किया है कांकेर बजरंग दल के कार्यकत्ताओं ने कांकेर जिले जेल के महिला सेल की कैदियों को तीजा त्यौहार पर उनके मायके के होने का ना केवल ऐहसास कराया. बल्कि उनके साथ अपनी खुशियां भी बाटी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला सेल के 12 कैदियों को तीजा पर्व पर साड़ी देकर उनके साथ खुशियां बांटी.
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विजय जैन ने कहा कि जिला जेल में महिला बहने बन्द है अभी तीजा का पर्व चल रहा है. ऐसे पर्व में उनको उनके मायके की कमी खलती है.भाई से नही मिल पाते अपने परिवार से नही मिल पाते ऐसे संकटकाल में छत्तीसगढ़ बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के बहने जिला जेल पहुंच कर महिलाओं को साड़ी भेंट किया गया.