समतामूलक समाज की परिकल्पना है बहुजन समाज पार्टी- रामजी गौतम
हजारों समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हुए बी.डी.पाण्डेय
रीवा @ सुभाष मिश्रा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन जनपद मैदान जवा में आयोजित किया गया। आयोजन को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा वा मुख्य अतिथि के स्वागत में बरदहा पहाड़ से लेकर जवा बाजार तक दो पहिया वाहन की रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद राम जी गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास सिंह पटेल संगठन प्रभारी, रीवा जिला कोषाध्यक्ष राजकरण कुशवाहा, सिरमौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार उर्मलिया, सेमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पंकज पटेल, प्रबल पाण्डेय रहे। मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल में ही वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक बीड़ी पाण्डेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम के हाथों बहुजन समाज की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हो गए। मुख्य अतिथि ने बीड़ी पाण्डेय सहित उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगी जिसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
सिरमौर विधानसभा के जवा में वी डी पाण्डेय एवं उनके साथियों को बसपा में सामिल करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने कहा कांग्रेस साठ साल तक देश में शासन किया उसके बड़े नेता का नाम राहुल गाँधी और उनकी माँ सोनिया गाँधी वहीं कांग्रेस के कारण सत्तासीन हुई भाजपा के बड़े नेता वरुण गाँधी और उनकी माँ मेनका गाँधी। एक देवरानी तो एक जेठानी। जनता को इनके असलियत को समझना होगा और हांथी का बटन दबाकर इन्हें सत्ता के गलियारे के बाहर निकालना होगा।
श्रीकांत ने कहा गरीबों हरिजन आदिवासियों को ठग ठग कर कांग्रेस सत्तासीन होती रही लेकिन गरीबों को कुछ मिला नहीं। वहीं पन्द्रह लाख का झुनझुना बजाकर भाजपा सत्तासीन हुई। क्या किसी को मिला? कांग्रेस भाजपा एक सांपनाथ है तो एक नागनाथ। दोनो का फन ईवीएम मशीन में मत करते समय हांथी की बटन दबाकर कुचलना है। बहन कुंवारी मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में गरीबों दलितों शोषित का हितकर के दिखाया है और गुंडे माफियाओं जिनमें कुंडा का गुंडा राजा भैया भी सामिल है जेल की हवा खिलाई है। एकबार फिर आप आगामी चुनाव में हांथी वाला बटन दबाकर बसपा प्रत्याशी को विधानसभा भेजे वह आपकी संपूर्ण चिंता करेगा।