ड्यूटी के दौरान रोड पर मिला नोटों से भरा बैग, पुलिस ने लौटाया वापस
रायपुर। थाना यातायात फाफाडीह रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बीडी मारकंडे की ड्यूटी हमराह आरक्षक संदीप साहू के साथ यातायात व्यवस्था संचालन के लिए तेलघानी नाका चौक बीट में लगाया गया था। शुक्रवार संध्या करीब 7 बजे तेलघानी नाका चौक बीट मे किसी अज्ञात व्यक्ति का पर्स रोड में पड़ा मिला, जिसे सहायक उप निरीक्षक बीडी मारकंडेय ने उठा कर चेक किया। जिसमें 10,500 रुपये, आधार कार्ड, डायरी व कुछ दस्तावेज मिला ।
सहायक उप निरीक्षक बीड़ी मार्कंडेय द्वारा बैग में रखे डायरी को चेक कर दिए गए नबरों में संपर्क करने पर उक्त बैग नवरत्न अग्रवाल, चौबे कॉलोनी रायपुर का होना पाया गया, जिसे तेलघानी नाका बुलाया गया और उनका नोटों से भरा बैग वापस लौटाया गया। सहायक उप निरीक्षक बी डी मारकंडेय एवं हमराह आरक्षक संदीप साहू के उक्त सराहनीय कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सचिंद्र कुमार चौबे ने बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उचित ईनाम देने की घोषणा की।