छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
मुख्यमंत्री को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने सौंपा प्रतिवेदन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर. एस.विश्वकर्मा ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा। इस आयोग का गठन तीन माह पहले अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति के अध्ययन के लिए किया गया था।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य यशवंत वर्मा, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, कृष्णा गुप्ता, शैलेन्द्री परगनिहा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद तथा मुख्यमंत्री और नगरीय विकास विभाग के सचिव डॉ.बसव राजू एस.,सचिव राजस्व अविनाश चंपावत उपस्थित थे।