रामनुजगंज @ सोमनाथ यादव। विधायक के कुशासन एवम् कॉंग्रेस सरकार के वादा ख़िलाफ़ी के विरोध में आयोजित विशाल प्रदर्शन बलरामपुर में सम्पन्न हुआ । इस दौरान आयोजित महती सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं विधानसभा संयोजक बलवंत सिंह के करकमलों से बबलानंद सिंह पुनः भाजपा में प्रवेश हुए।
सनावल क्षेत्र के बबलानंद सिंह पूर्व में भाजपा मण्डल के अध्यक्ष रहे, कुछ कारणों से इन्होने दूसरे पार्टी का दामन थामा था, किंतु क्षेत्र के प्रभावशाली नेता रामविचार नेताम एवं बलवंत सिंह के कार्यों एवं भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर पुनः भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है। वहीं बबलानन्द सिंह वर्तमान में खैरवार समाज के प्रदेश सचिव भी है । निश्चित रूप से इनके भाजपा में पुनः प्रवेश करने से विधानसभा स्तर में संगठन को अत्यंत मजबूती प्रदान होगी । इनके प्रवेश से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी हर्षोल्लास का वातावरण है ।