रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। रीवा आमजनता के आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने तथा वांछित सेवाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिए समाधान एक दिन योजना लागू है। इस योजना में आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए रोस्टर के अनुसार प्राधिकृत अधिकारी लोक सेवा केन्द्रों में तैनात किए गए हैं। इनके साथ-साथ लिंक अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि हनुमना विकासखण्ड के लोक सेवा केन्द्र में सोमवार को नायब तहसीलदार हनुमना, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना, बुधवार को परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास हनुमना, गुरूवार को बीआरसी हनुमना, शुक्रवार को सीएमओ हनुमना तथा शनिवार को बीईओ हनुमना को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि जवा लोक सेवा केन्द्र में सोमवार को नायब तहसीलदार जवा, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा, बुधवार को परिक्षेत्र अधिकारी अतरैला, गुरूवार को बीआरसी जवा, शुक्रवार को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जवा तथा शनिवार को बीईओ जवा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। त्योंथर लोक सेवा केन्द्र के लिए सोमवार को नायब तहसीलदार चाकघाट तहसील त्योंथर, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर, बुधवार को परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास त्योंथर, गुरूवार को बीआरसी त्योंथर, शुक्रवार को सीएमओ त्योंथर तथा शनिवार को बीईओ त्योंथर को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है।