रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक बार फिर 12 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है। आरोपी ने अस्पताल में भर्ती नाबालिक को बैड टच किया। इसके साथ ही नाबालिक के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की। नाबालिक ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी जिसके बाद अमहिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
पूरी घटना गांधी मेमोरियल अस्पताल के ईएनटी विभाग की है। घटनाक्रम के संबंध में अमहिया थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले की रामपुर नैकिन क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय नाबालिक को गले में परेशानी होने के कारण नाक कान गला विभाग में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में बेड फुल होने के कारण बच्चे और मरीज के परिजन जमीन पर ही लेटे हुए थे।
गड़रिया का रहने वाला राजेश साकेत अपने एक रिश्तेदार का अटेंडर बनाकर अस्पताल में रुका हुआ था। पहले तो आरोपी ने थोड़ी बातचीत कर मोबाइल दिखाने के बहाने बच्ची से नजदीकी बढ़ाई, इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।