Gariaband Breaking : गांव में शराबियों को रोकने घूम रही महिला कमांडों पर हमला

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गांव में शराबियों को रोकने घूम रही महिला कमांडों पर हमला।

महिला कमांडो व ग्रामीणों से मारपीट का वीडियो आया सामने।

महिला कमांडो ने लगया हमला करने वालो पर अवैध शराब बेचने का आरोप।

फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम भेण्ड्री(जामगांव) का पूरा मामला।

गांव अवैध शराब बेचने मना कर रही थी महिला कमांडो की सदस्य।

अवैध शराब बिक्री ना हो व गांव में शान्ति व्यवस्था के लिये पुलिस विभाग ने किया है महिला कमांडो की नियुक्ति।

फिंगेश्वर थाना में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।

Exit mobile version