तलवार से युवक पर हमला, आरोपियों के बचाव में उतरी पुलिस
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपराधों का ग्राफ एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही ना करके आरोपियों के बचाव में कार्य करने का काम बखूबी किया जा रहा है. जी हां एक ऐसा ही मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना के सामने आया है, जहां 21 जून की दरमियानी रात 8:30 बजे शाहपुर थाना अंतर्गत बरिया गांव के पास पीड़ित रवि द्विवेदी सहित अन्य लोगों के ऊपर कुछ आरोपियों के द्वारा हाकी और तलवार से हमला कर दिया गया, जिसमें आरोपियों के द्वारा पीड़ित पक्ष से जमकर मारपीट की गई. मारपीट के दौरान जब आसपास के लोग आए तब आरोपी वहां से भाग खड़े हुए इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोट लगी है जबकि एक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।
वहीं पीड़ित जब शाहपुर थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंचे तब शाहपुर पुलिस के द्वारा नाम मात्र के लिए खानापूर्ति कर दी गई, जिस पर पीड़ित पक्ष ने रीवा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है , पीड़ित पक्ष के द्वारा बताया गया कि आरोपियों के द्वारा अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही ना करके आरोपियों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है पीड़ित पक्ष का साफ तौर पर कहना है कि शाहपुर थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के द्वारा बोला जाता है कि जाओ आरोपियों को पकड़ कर लाओ इसके बाद हम आगे की कार्यवाही करेंगे शाहपुर पुलिस की उदासीनता के कारण पीड़ित पक्ष भय के साए में है और न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है।