सांस्कृतिक कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल को मिला प्रथम स्थान, पुरस्कार में मिले 31 हजार
रामाचंद्रपुर @ सोमनाथ यादव। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर (Atmanand School Ramchandrapur ) के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल के मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें 22 विद्यालय एवं 1 महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सैकड़ों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को 31 हजार, द्वितीय कन्या छात्रावास रामचंद्रपुर को 21 हजार और तृतीय शासकीय महाविद्यालय रामचंद्रपुर को 11 हजार नकद एवं शील्ड विधायक की ओर से दिया गया।
राजस्व कार्यालय भी खुलेगा : विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि जो मैंने वादा आप लोगों से नहीं किया था वह भी मैंने पूरा किया। आने वाले समय में मेरा प्रयास रहेगा की यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय खुलेगा। वही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अपना स्वयं का भवन जल्द बने ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।