जशपुर। जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल 10वीं कक्षा की स्टूडेंट सिमरन शब्बा ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। सिमरन ने 99.5 प्रतिशत के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ की 10वीं टॉपर सिमरन शब्बा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
सिमरन शब्बा ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। पिता टेलर और माता गृहणी हैं। वह रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिजनों सहित शिक्षकों को पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला। परिवार वालों ने पढ़ाई में पूरा सहयोग किया है। साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करते हुए मनोबल बढ़ाया है।
IAS ऑफिसर बनना है सपना
सिमरन ने बताया कि उसका सपना था कि वह राज्य स्तर पर टॉप करें और आज उसका सपना पूरा हो गया है। आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर बताया कि वह UPSC की तैयारी करना चाहती है। उसका अपना है कि वह IAS ऑफिसर बने, इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी। ।