विधानसभा रामानुजगंज भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की हुई बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ विधायक 7 दिवसीय प्रवास अभियान निमित्त विधानसभा की कोर कमेटी बैठक झारखंड राज्य के खूंटी विधायक नीलकंठ मुंडा के मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय बलरामपुर में बैठक आयोजित की गई ।

कोर कमेटी बैठक में आगामी चुनाव को लेकर के रणनीति बनी खूंटी विधायक नीलकंठ मुंडा ने चुनाव में विजय श्री का टिप्स बताए एवं संगठन के कार्यों की समीक्षा की। पहले बैठक अलग-अलग सत्र के माध्यम से दिनभर चली। कोर कमेटी बैठक, सोशल मीडिया तथा आईटी सेल के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करने बूथ के काम में लग जाए एवं रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेसी विधायक एवं कांग्रेस सरकार के जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाए और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामविचार नेताम को जिताकर एवं प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया ।

बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल कृष्ण मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, ओम प्रकाश सोनी ,जयप्रकाश गुप्ता ,अजीत सिंह, जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता, अरुण केसरी, बलवंत सिंह, जितेंद्र श्रीवासत्व जनपद उपाद्यक्ष भानू प्रताप दिक्षित,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह, जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, विधानसभा मीडिया प्रभारी अजय यादव, सहित रामानुजगंज,सनवाल डवरा एवं बलरामपुर के मंडल अध्यक्ष महामंत्री,सहित शोसल मीडिया के पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version