विधानसभा चुनाव : नामांकन भरने का आज अंतिम दिन, मुख्यमंत्री बघेल समेत ये दिग्गज उम्मीदवार आज भरेंगे नामांकन

रायपुर। दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है।  बीजेपी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग में अपना नामांकन भरेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. अभ्यर्थी 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Exit mobile version