रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। 20 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 223 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को विधानसभ चुनाव के पहले चरण की जानकारी देते हुए बताया कि 20 विधानसभा के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमे 198 पुरूष, 25 महिला उम्मीदवार है।
मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, भानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल-82, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर-89 और कोण्टा-90 में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंडरिया-71, कवर्धा-72, खैरागढ़-73, डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, डोंगरगांव-76 और खुज्जी-77 बस्तर-85, जगदलपुर-86 और चित्रकोट-87 विधानसभा में सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चलेगा।
राज्य में प्रथम चरण में मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-
कुल मतदाता- 40,78,681
पुरूष मतदाता – 19,93,937
महिला मतदाता – 20,84,675
तृतीय लिंग मतदाता – 69
18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 1,64,299
दिव्यांग मतदाता – 30,919
80़ आयुवर्ग के मतदाता – 27,918
100़ आयुवर्ग के मतदाता – 296
सेवा मतदाता – 4515
लिंगानुपात – 1046
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 769
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है एवं 4 विधानसभा क्षेत्रों में 1000 से कम है। विधानसभा निर्वाचन-2018 में प्रथम चरण में मतदान वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत – 76.47% था।
प्रथम चरण में राज्य में कुल 200 संगवारी मतदान केन्द्र, 20 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 20 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें से 102 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 5 नवंबर की स्थिति में कुल 1576 मतदाताओं (80+ आयुवर्ग एवं दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से
मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 17234 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।
प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 5304 (एक सहायक मतदान केन्द्र सहित) है।
प्रथम चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 21216 मतदान कार्मिक + रिजर्व 4204 इस प्रकार कुल 25420 कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है।
दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में कुल 156 मतदान दलों को हेलीकाॅप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये भेजा जा चुका है। शेष 5148 मतदान दल बस के माध्यम से आज मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है।
सभी 20 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
मतदान दिवस 7 नवंबर को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों के अलावा 719 सेक्टर ऑफिसर लगाए गये है। जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे।
प्रत्येक मतदान केन्द्र में Voters Assistance Booth में बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनका नाम एवं सरल क्रमांक खोजे जाने हेतु उनकी मदद करेंगे।
प्रथम चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपयोग में लाये जा रहे मतदान मशीन की जानकारी निम्नानुसार हैः-
कुल मतदान केन्द्र-5304
कुल CU- 6640 (125 प्रतिशत)
कुल VVPAT – 7028 (133 प्रतिशत)
कुल BU- 7391 (140 प्रतिशत)
20 विधानसभा क्षेत्रों मे से 2 विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव-75 एवं कवर्धा- 72 मे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या 16 से अधिक होने के कारण इन विधानसभा क्षेत्रों में 2 BU का उपयोग किया जा रहा है। शेष 18 विधानसभा क्षेत्रों में 01 BU का उपयोग किया जावेगा।
प्रथम चरण के कुल 5304 मतदान केन्द्रों में से 2431 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा।
प्रथम चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण पूर्ण कर लिया गया है एवं अवितरित मतदाता सूचना पर्ची के आधार पर ASD List (Absentee, Shifted, Dead) तैयार कर मतदान दलों को प्रदान कर दिया गया है।
मतदाता मतदान केन्द्र में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत कर सकेंगे-
आधार कार्ड,
मनरेगा जाॅबकार्ड,
ड्राईविंग लाईसेंस,
पेन कार्ड,
भारतीय पासपोर्ट,
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,
केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,
बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक,
एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,
श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,
ससंदों/ विधायकों / विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र,
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकतें है।