छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव : रक्षामंत्री राजनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा, कई जगहों पर करेंगे पार्टी का प्रचार प्रसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार चल रहा है. तो वहीं आज भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह पहले चरण और दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
10.10 सुबह को एयरपोर्ट से सुकमा के लिए रवाना होगें.
11 बजे सुकमा में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे.
2.30 बजे सीतापुर में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे.
03:10 बजे मनेंद्रगढ़ में आयोजित सभा शामिल होंगे.
लगभग 05:00 बजे मनेंद्रगढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगे।