नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. बता दें विधायक दल के बैठक में लंबी चर्चा और विधायकों की सहमति के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि अगले चुनाव तक आतिशी की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.
रविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के ऐलान के दौरान दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा था कि अगर जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर उन्हें जिताएगी. इसके बाद ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आकर बैठेंगे.