आगरा। सेना के विमान के क्रेश होने की खबर सामने आई हैं। विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई। वही पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। विमान से दो किलोमीटर दूर गिरे पायलट और उसका साथी। विमान कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा हैं।