छत्तीसगढ़
महतारी बंदन योजना की भीड़ में फोटो कॉपी में मनमानी
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला बैलाडीला में इन दिनों महतारी वंदन योजना के लिए इन दिनों फोटो कॉपी के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई है। जिसको देखते हुऐ कुछ दुकानदार फोटो कॉपी मे मनमाना रेट ले रहे है, कही 3 रुपए तो कही कही पर 4 रुपए लोग मज़बूरी वस फोटो कॉपी कराने को मजबूर हो गये है। दबी जुबान लोगो के विरोध तो है पर लोगो की मज़बूरी का अच्छा फ़ायदा उठाया जा रहा है। नगरपालिका या प्रशासन इस ओर ध्यान देते हुऐ सभी फोटो कॉपी दुकानों में फोटो कॉपी की दर चस्पा करना चाहिए।