बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार के लिए 21 जुलाई तक करे आवेदन

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा वन विभाग द्वारा विंध्य क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश में वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में प्रदर्शित की गई शूरवीरता, अद्भ्य साहस, उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान तथा मध्यप्रदेश में निजी भूमि में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए दिये जा रहे है।

अशासकीय व्यक्तियों एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये दो श्रेणियों में बसामन मामा स्मृति पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जिसमें विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कार्य एवं राज्य स्तरीय वन संवर्धन पुरस्कार (निजी भूमि में वृक्षारोपण के कार्य के लिए नामांकन 21 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर वन संवर्धन पुरस्कार के तहत निजी भूमि पर उत्कृष्ट के लिए पाँच हेक्टेयर से अधिक तथा पाँच हेक्टेयर से कम दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के लिए दो-दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार में एक-एक लाख पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार में 50-50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार श्रेणी में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रथम पुरस्कार में दो लाख के साथ प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगाप्र् इसी प्रकार द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख 50 हजार रुपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। अशासकीय व्यक्त्यिों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिये दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख तथा 50 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

मामा स्मृति पुरस्कार की विस्तृत जानकारी तथा नामांकन-पत्र का प्रारूप प्रदेश में निकटतम वन वृत्त, वन मण्डल तथा क्षेत्र संचालक टाइगर रिजर्व कार्यालय ने प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी विभाग की वेबसाईट www.mpforest.gov.in से भी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित फार्म पर भरे हुए नामांकन वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नामांकन जिला पंचायत/जनपद पंचायत की अनुशंसा सहित वन संरक्षक (क्षेत्रीय)/ वन मंडलाधिकारी (क्षेत्रीय) एवं वन्यप्राणी शाखा के क्षेत्र संचालक टायगर रिजर्व को भेजे जाये।

Exit mobile version