गरियाबंद। राज्य शासन के अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के तहत शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नात्कोर महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय गरियाबंद में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। दोनों कॉलेजों में अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन 23 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है। अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डॉक एवं वाहक के हस्ते आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी, शैक्षणिक व अन्य अर्हता तथा अतिथि व्याख्याता नीति के संबंध में जानकारी के लिए महाविद्यालय के सूचना पटल या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओवीटी कॉलेज गरियाबंद डॉट इन का अवलोकन कर सकते हैं। पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा। 29 जुलाई तक दावा-आपत्ति मंगाया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 30 जुलाई को महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट पर किया जाएगा।
प्राचार्य ने बताया कि शासकीय वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज के लिए अंग्रेजी, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, इतिहास, कम्प्यूटर एप्लिकेशन व ग्रंथपाल क 1-1 रिक्त पदों तथा वाणिज्य के दो पदों पर भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में अंग्रेजी, प्राणिशास्त्र, गणित, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं ग्रंथपाल के 1-1 पदों पर भर्ती की जाएगी।