नगर पालिका निगम रायपुर की राजधानी वासियों से अपील

रायपुर। शासकीय सम्पतियों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर का प्रयोग न करें, जिससे कि हमारे अपने शहर की सुन्दरता बनी रहे। विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निजी संस्थानों से नगर हित में अपीलकी गयी है कि रायपुर शहर में सौंदर्यीकरण के अंतर्गत स्ट्रीट आर्ट, लैंडस्केपिंग, डिवाईडर पेंटिंग, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं आम नागरिकों को सुविधाएँ देने तथा शहर की सुंदरता बनाये रखने हेतु नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं।
प्रायः देखा जा रहा है कि विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निजी संस्थानों द्वारा शहर की सुंदरता बनाये रखने हेतु किये गये विभिन्न प्रयासों को प्रभावित करते हुये विभिन्न शासकीय संपत्तियों एवं स्थानों पर प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, स्टीकर, दिवाल लेखन आदि कार्य किया जा रहा है, जिससे शहर की सुंदरता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं।
इस सम्बन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निजी संस्थानों से नगर हित की दृष्टि से अपील की गयी है कि शहर की सुंदरता बनाये रखने हेतु शासकीय संपत्तियों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर का प्रयोग न करें, जिससे कि हमारे अपने शहर की सुंदरता बनी रहे।

Exit mobile version