एपीओ ने किया मजदूरों के काम की जांच] जांच में मेट की लापरवाही पाए जाने पर 8 मेट को हटाया

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। मनरेगा कार्य में मजदूरी कटौती को लेकर गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में ग्राम रोबा के सैकड़ो मजदूर काम रोक कर हंगामा कर प्रदर्शन किये थे। वही खबर दिखाए जाने के बाद गरियाबंद व फिंगेश्वर के मनरेगा कार्यालय से एपीओ मौके पर पहुँचे और मजदूरों द्वारा किये काम की जांच किया गया। वही जांच में मेट की लापरवाही पाए जाने पर 8 मेट को हटा दिया गया है साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर रोजगार सहायक पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Exit mobile version