रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम ने गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 के केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 15 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 है।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। नारकोटिक्स एक्ट के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया।
गिरफ्तारी का विवरण
27 नवंबर को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर रिंग रोड नंबर 01 के केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे खड़े हैं और कहीं जाने की तैयारी में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम का गठन किया। बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोहम्मद उमर इदरीशी और आदिल शेख बताए। तलाशी में उनके बैग से 15 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों का परिचय
मोहम्मद उमर इदरीशी पिता कमरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी ग्राम भटौरा थाना तहसील मनकापुर जिला गोण्डा (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।
आदिल शेख पिता सिराज शेख उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलसर चौरा जिला कानपुर (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, आर. धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य, राकेश सोनी, सुरेश देशमुख एवं गौरीशंकर साहू तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. राजेन्द्र गौतम, आर. 2716 विमलेश, 791 संतोष कंवर, 1208 विश्वनाथ मरावी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ अभियान निजात के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।