एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रायगढ़। जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 20 हजार रुपए की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ने गांव की सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। जमीन के संबंध में पटवारी ने ग्रामीण से 20 हजार रुपए की मांग की थी। ग्रामीण ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।

एसीबी की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची और ट्रैप करते हुए पटवारी हरिशंकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि करीब 3-4 माह पहले ग्रामीण ने मामले की शिकायत की थी। छाल तहसीदार एनके सिन्हा ने बताया कि ACB की टीम छाल पटवारी कार्यालय में कार्रवाई कर रही है। करीब 20 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत थी। शिकायतकर्ता गांव का ही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

Exit mobile version