chhattisgarh breaking : विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा। चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि इस बार वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।वहीं पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी करेंगे, जो कि विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र है। पंकज शर्मा आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। पंकज शर्मा रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से 7 बार के विधायक हैं। लेकिन इस 2023 के विधानसभा चुनाव न लड़ने का विधायक सत्यनारायण ने फैसला ले लिया है।

Exit mobile version