VIRAL NEWS
आंध्रप्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे पशुओं के तस्करी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
कांकेर @ धनंजय चंद। गायों के तस्करी करते कांकेर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कांकेर कोतवाली अंतर्गत बरदेभाठा चौक में पिकअप वाहन से आंध्रप्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
कांकेर कोतवाली प्रभारी एएसआई अजय साहू ने बताया कि नगर के लोकेश कुंजाम की सूचना पर पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 19-बीके – 9897 मे दो पशु को निर्दयता पूर्वक भर कर बिना चारा पानी के कांकेर से आंध्रप्रदेश बूचड़ खाना ले जाया जा रहा था. सूचना पर बरदेभाठा चौक से गाड़ी में दो पशु बरामद किया गया. वाहन चालक ने बताया कि आंध्रप्रदेश में बूचड़ खाने पशुओं को ले जाया जा रहा था. जिसमे वाहन चालक बीनेश पटेल निवासी ग्राम जुनवानी के खिलाफ कार्यवाही किया गया है. न्याययिक रिमांड के लिए पेश किया गया है.