Raipur : आंध्रा एसोसिएशन ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल हुए समारोह में शामिल

रायपुर। आंध्रा एसोसिएशन रायपुर के गोल्डन जुबली समारोह में वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर एसोसियेशन को बधाई देते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित कर रहे आंध्रप्रदेश वासियों के इस समाज सेवी संगठन से जुड़े सभी लोगों को गोल्डन जुबली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

यह समारोह बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर में आयोजित था। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। जिसमें आंध्र प्रदेश से आए हुए कलाकरों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अग्रवाल ने समाज के प्रबुद्धजनों एवं प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version