छत्तीसगढ़
अमलीपदर सूखा तेल नदी पर लटका पूल निर्माण, अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने में लगा विभाग
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के अमलीपदर सूखा तेल नदी पर 40 गांव के लोगों के सहूलियत के लिए 2022 में 7 करोड़ लागत से उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण की शुरुवात की गई थी। पीडीडब्ल्यूडी के सेतु शाखा के देख-रेख में काम शुरू तो हुआ पर दो साल में भी काम पुरा नही हुआ। पांच में से एक भी पिल्हर खड़ा नही किया गया। मामले में जब इलाके के जनप्रतिनिधियों ने हल्ला बोला तो विभाग ने लापरवाह एजेंसी का अनुबंध निरस्त कर दिया।
दो दशक से चली आ रही मांग से मिली पूल के अधूरे रहने से इस बारिश में भी आम लोगों को परेशानी झेलना पड़ेगा। अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने में लगा विभाग, कैमरे के सामने में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे।