Gariaband Breaking : अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी सुविधा व चिकित्सक का अभाव, कई पद रिक्त

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूरी सुविधा व चिकित्सक के अभाव में महज ही रिफर सेंटर बन कर रहा गया है। 30 गांव के 40 हजार की आबादी वाले इस इकलौते अस्पताल को दो साल पहले जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिला तो सुविधा बढ़ने की उम्मीद जागी थी।लेकिन आंकड़े बताते है की यहां मरीज आज भी पहले की तरह ओडिसा पर निर्भर हैं।

चिकित्सक के 5 पद समेत लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर जैसे कूल 24 पद रिक्त पड़े है। अकेले एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल चल रहा है, उस पर भी 108 व 102 वाहन जैसे आपात काल सेवा भी मौजूद नही होने के कारण पिछले 1 माह में रेफर किए गए इमरजेंसी के 24 मरीज ओडिसा जाकर अपना उपचार करवाया है। हालाकि इस बार भी विभाग के आला अफसर शासन प्रशासन पर मसला थोंप अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए।

Exit mobile version