अमित जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के पक्ष में वोट करने की जनता से की अपील

गरियाबंद। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के सुप्रीमो और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गरियाबंद जिले के राजिम राजिम में पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने अपने 10 कदम के बारे में जनता को बताया और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की।

अमित जोगी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्वार्ति भाजपा और वर्तमान सरकार ने प्रदेश के लोगो को सिर्फ ठगने का काम किया है, उनके पास न तो विजन है, और न ही प्रदेश की जनता की चिंता है, उन्होंने मुख्यमंत्री के सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफी के घोषणा पर कहा, कि शासन सत्ता में बैठे लोगों के पास पैसा है, मगर उनके पास जनता का समर्थन और प्यार है, पाटन से लेकर पटनम तक वो जनता के पास पहुंचे है और जनता का अपार प्यार उन्हें मिल रहा है, उन्होंने अपने चुनाव लडने पर सस्पेंस बरकरार रखा है, वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। इस सवाल पर उन्होंने इसका फैसला पार्टी की कोर कमेटी पर छोड़ने की बात कही है, वहीं सरकार को समर्थन देने की बात पर उन्होंने एक दफा फिर कहा कि उनका डीएनए एनडीए या भाजपा से मैच नहीं करता है, वो बुरी कांग्रेस का समर्थन करेंगे बानिस्पद अच्छी भाजपा सरकार के सामने वहीं राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की टिकटों का भी जल्द ऐलान करने की बात उन्होंने कही है।

Exit mobile version