हमर प्रदेश/राजनीति
लगातार बारिश के मध्य गौरा गौरी चौक में बरगद का पुराना वृक्ष टूटकर मकान पर गिरा
0 नगर निगम एवं सीएसईबी की टीमें बुलाकर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने पहल कर सुचारु व्यवस्था पुनः प्रारम्भ करवाई
रायपुर। विगत 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अन्तर्गत आने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र में गौरा गौरी चौक पर पुराना बरगद का वृक्ष टूट कर एक मकान पर गिर गया, जिसके कारण वहां का हाईटेंशन तार भी टूट गया, जिससे वहां की लाइट सुबह 7:00 बजे से बंद हो गई . वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने तत्काल नगर पालिक निगम की टीम तथा सीएसईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पहल करते हुए वहां की व्यवस्था सुचारू रूप से पुनः चालू करवाई. इस आकस्मिक घटना में किसी भी प्रकार की जन – धन की हानि नहीं हुई.