अमहिया गोलीकांड, चार आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन पूर्व दस दोस्तों ने की थी हत्या, घर गिराने की मांग को लेकर हुआ था चक्काजाम
रीवा @ सुभाष मिश्रा । रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले में दोस्त की गोली मारकर हत्या करने वाले चार शातिर अपराधी गिरफ्तार हो गए है। पुलिस के मुताबिक 5 दिन पूर्व 10 दोस्तों ने मिलकर एक साथी को अपने घर बुलाया। इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आधी रात कई घंटे तक घायल को इलाज कराने के लिए शातिर दोस्त एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल का चक्कर लगाते रहे।
जब कहीं उपचार नहीं मिला तो संजय गांधी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। इसी बीच घायल की मौत हो गई थी। हत्या के बाद परिजनों ने दिनभर अस्पताल के सामने बवाल मचाया। प्रदर्शन कारियों की मांग थी कि सभी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्जकर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। साथ ही मुख्य आरोपी का घर गिरे। अंतत: पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर क्रमश आरोपियों को पकड़ रही है। अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 11.13 बजे सुमित सिंह परिहार के कहने पर 10 दोस्त एकत्र हुए। इसके बाद कुछ साथी छल पूर्वक विशाल मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा 20 वर्ष निवासी अमिलिकी थाना गोविन्दगढ़ हाल बिछिया को बुलाए। झांसा देकर मृतक को सुमित सिंह परिहार के अमहिया स्थित आवास पर ले गए। वहां नास्ता आदि किए।
इसके बाद भरोसा जीत कर छत गए। पुरानी रंजिश को लेकर पहले मारपीट किए। फि पेट में सटाकर गोली मार दी। पिस्टल की गोली धंसते ही युवक की हालत नाजुक हो गई। देखते ही देखते युवक ने दम तोड़ दिया। दावा है कि हत्या के बाद आरोपियों के करीबियों ने घर से खून को साफ किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। जिससे पुलिस आरोपियों को चिहिन्त न कर पाए।
पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्ष सिंह पुत्र विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन, शरद मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिग होम के पीछे गली नंबर 3 खुटेही थाना विश्वविद्यालय, निखिल सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही थाना रामपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा सहित एक अन्य अफराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।